कुल पेज दृश्य

रविवार, 11 दिसंबर 2011

Difference Between "KARM" and "KARMKAND"

अपने पुराने ब्लॉग में लिखा था की ईशवर और धर्म में क्या अंतर है. जब हम केवल धर्म को सोचते हैं तब शायद ईशवर को भी खो देते हैं क्यूंकि धर्म में लोग सुविधानुसार परिवर्तन करते रहते हैं.
फ़िलहाल मेरा आज का विषय है "कर्म तथा कमर्काण्ड में अंतर   " . साधारण रूपसे सोचते पर हमें लगता है की कर्मकांड का अर्थ ही धरम अर्थवा कर्म होता है. हाँ ये बात सही है की धरम का अनुसरण करने के लिए हमें कुच्छ कर्मकांड करने होते है, परन्तु हम ये बात भूल जाते हैं की कर्मकांड किसी अच्छे परिणाम के लिए बनाये जाते थे. अगर कोई कर्मकांड आज के परिवेश में उचित नहीं तो उसे त्याग देना ही बेहतर होगा, लेकिन लोगों ने पैसे के लालच में कर्मकांड को ही धर्म करार दिया है. 
कोई भी धर्म हो- हिन्दू , मुस्लिम, सिख, जैन या कोई और, सभी धर्मों में हम अगर gahrai में जायेंगे तो हम ये पाएंगे की कोई भी कर्मकांड के पीछे एक अच्चा मकसद होता था. कोई कर्मकांड करने से हमर मन सुद्ध होता था. परन्तु आज us कर्मकांड के मकसद को भुलाकर हम बस उसे
फ़र्ज़ मान करकर करते हैं.
उदाहरण के लिए मुस्लिम  धर्म में क़ुरबानी का बहोत मत्तव है, जो इस बात को दर्शाता  है की अल्लाह को मान  ने WALA अल्लाह की वास्ते अपनी सबसे प्यारी  को भी कुर्बान कर सकता है. और  ये परम्परा सारे  संसार में मनाई जाती है जिसमे बकरे की क़ुरबानी करके उसके तीन हिस्से किये जाते हैं जिसमे से एक hissa खुद अपने लिए, एक hissa रिश्तेदार और doston के लिए तथा teesra hissa गरीबों में baantne के लिए होता है. लेकिन हम ये भूल जाते हैं इस असली मकसद क्या है..असली मकसद ये है अल्लाह चाहता है की हम उसके नादों का भी ख्याल रखें  जिसमे हमारे रिश्तेदार, दोस्त तथा गरीब लोग भी आते हैं. वो आपसे से बकरा नहीं मांगता . लेकिन लोगों को लगता है की क़ुरबानी के दो दिन पहले दो लाख का बकरा लेकर उसकी क़ुरबानी करने से अल्लाह खुश हो जायेगा. हरगिज़ नहीं, क्यूंकि आप गरीबों को तो दूर से भगा देते हो. आप समाज में अपनी  वाह वाही   के लिए लाख रुपये का बकरा खरीदते हो मगर  आप किसी भी मौके पर गरीबों की दिल से madad नहीं करते ,आप AMEERON  के बीच तो लुटाते  हो मगर गरीब को एक रुपया देने में jaan जाती है. अल्लाह jayada खुश होगा अगर आप गरीब को एक बकरी दान कर दोगे. मगर aapne तो quraan को rata है उसकी baton को na samjha है na तो अपने jeewan में utara है. आप रोज़ा रखते हो, रखना चाहिए, फ़र्ज़ है, मगर एक महीने रोज़ा रखने के बाद भी आपको अगर गरीबों और bhookhon की तकलीफ नहीं महसूस होती तो क्या फायदा. रोज़ा रखने के बाद भी आप झूठ, फरेब,बुरे , गन्दी आदतों से नहीं बचते तो आपका रोज़ा अल्लाह नहीं मानेगा. कुरान को गौर से समझो उसने भूखा रहने को रोज़ा नहीं कहा है. रोज़ा का मतलब बुरे से परहेज़, अगर बुरे नहीं छोड़ सकते तो भूखा   रहने को अल्लाह ne खुद मना  किया है.
हुज़ आपको इस बात का मौका देता है की अगर आप दिल से माफ़ी मांगना कहते है, बुरे को वास्तव में छोड़ना चाहते हैं तो अल्लाह आपको तौबा करने का मौका देता है. मगर यहाँ लोग हज करने बाद दुनिया की तिकड़म और जालसाजी में जुटे रहतें हैं, शायद उन्हें लगता है हज में जाने का मतलब ही gunah माफ़ हो जाना है. काश वो समझते की अगर आपके मन में बुरे है तो आपका हज भी नहीं मन जायेगा. लोग dadhi रखा के समझते हैं की अल्लाह के करीब हैं, वो shaayad भूल जाते हैं की अल्लाह को

अब अगर हिन्दुओं की बात करें तो वहां भी यही कहानी . किसी भी मंदिर में जाओ वहां नारियल, लड्डू सबका का प्रसाद चढाया जायेगा.  शायद हम भूल जाते हैं भगवन को ये sab kuchh नहीं चाहिए . आप बस उसके बन्दों की सेवा करो गरीबों की मदद करो, वो ज्यादा बेहतर है. मंदिर या मस्जिद एक ऐसा स्थान होता है जहाँ हम सुकून से ऊपर वाले को yaad कर सकें.   हर मौके पर डी.J. लगाकर डांस करने से भगवन नहीं खुश होगा. हमे जब भी मौका मिलता है  एक नया भगवन  गढ़ लेते हैं. हम चीजों को भगवान्  बना देते हैं.

सोचने वाली बात ये है की अगर हम हमेश चाँद और सूरज को भवन मानकर उसकी ही पूजा करते रहते तो क्या चाँद पर पहुँचने की बात सोची जा सकती थी. आज हमें पता है की चाँद एक उपग्रह है.अगर इंसान अपनी कोशिश न करता तो आज क्या चाँद पर उसके कदम पड़ते ? कभी नहीं ?
लेकिन हम शायद भगवन को भी बेवक़ूफ़ बनाए की कोशिश करते रहते हैं. हमें लगता है की इंसानों  का दिल दुखाकर अगर हम भगवान् की पूजा करेंगे  तो वो खुश हो जायेगा. चाहे गीता हो या कुरान सबन यही कहा है की भगवान आपकी भावनाओं को देखता है कर्मकांडों को नहीं. मगर लोगों ने पैसा कमाने के चक्कर में साडी मानवता को गुमराह किया. कोई अपनी पूजा करवाना चाहता ही तो कोई अपना महल खड़ा करना चाहता है. और वो बहोत सारे आडम्बर बनाकर हमें बेवकूफ बना रहे हैं...  
हम आज भी बिल्ली के रास्ता काटने पर काम का बनना या बिगड़ना तय करते हैं, शायद हमें हमें ओने कर्मों और भगवान पर कम भरोसा है...ये मेरी अपनी निजी सोच है अगर आप में से किसी को मेरी बात बुरी लेगे तो मुझे क्षमा करियेगा...



रविवार, 14 अगस्त 2011

MERE PAYARE WATAN HIND KE LIYE...


बात बहोत हो चुकी है हिन्दू और मुसलमान  की
आओ  बात करें हम सब मिलकर  हिदुस्तान की

हम सोचें की दिया क्या  हमने अपने देश को
कितने फायदे  में रहे हैं हम अपना ईमान  बेच के

मंदिर मस्जिद के नाम पर हम कब तक तोड़े जायेंगे 
                             जाती पातीं के नाम पर हम कब तक खून बहायेंगे

एक पिता की हम संताने जब आपस में ही टकरायेंगे
फिर अपने  दुश्मन  से  घर अपना कैसे बचायेंगे

अगर पुरानी गलती को हम बार बार दोहराएंगे
अपने ही  हाथों से फिर हम अपना घर जलाएंगे

एक साथ मिलकर जब हम देश को आगे बढ़ाएंगे
उन वीर शहीदों के सपनों सा  भारत देश बनायेंगे



 
 


बुधवार, 10 अगस्त 2011

AAJ KA DAUR...

 मत पूछो इस दुनिया में मैंने क्या क्या देखा है
  रावण की इस   नगरी में राम को जलते देखा है

रिश्तों के देखे बाज़ार, mamta को bante देखता है
jo रखवाले थे उनके द्वारा मैंने घर लुटते देखा है

 और कहूँ क्या इससे ज्यादा मैंने क्या क्या देखा है
 मुर्दों की इस बस्ती में  जिन्दों को जलते देखा है

 कोई किसी का नहीं यहाँ पर कैसे दुश्मन कैसे दोस्त
 मतलब के सांचे में  bas रिश्तों को ढलते देखा है

============================= 

शनिवार, 2 जुलाई 2011

BHRASHTACHAR AUR HUM.... JAI N VEERU



भ्रष्टाचार ....एक ऐसा ज़हर है जो कोई पीना नहीं चाहता मगर दूसरों को पिलाना सब चाहते हैं ..और पिला भी रहें हैं.
पिछले कुछ दिनों में भ्रष्टाचार को लेकर जो तमाशा अपने देश में हुआ है वो देखने लायक है और अगर हम जरा भी इमानारिदारी से सोचें तो हम पाएंगे के की आज भ्रष्टाचार के बारे में बोलना उस पर  बहस करना एक fashion बन गया है.
कोई बाबा रामदेव का समर्थन कर रहा है तो कोई अन्ना हजारे जी के सुर में सुर मिल रहा है तो कोई इन सबके विरुद्ध बोल रहा है .
मगर  यहाँ PAR  एक BAAT सोचने लायक है की जब हर  कोई भ्रष्टाचार के खिलाफ है तो ये SARE लोग एक मत kyun नहीं ???? वजह बिलकुल साफ़ है  ... क्यूंकि  आज हम जिस भ्रष्टाचार का रोना रो  रहे हैं वो हम सबने मिलके पैदा किया है. उसमे अकेले सरकार  का, या सिस्टम  का कुसूर  नहीं. इसके  लिए आम जनता भी उतनी ही दोषी है जितना की अन्य लोग.सोचने वाली बात ये है की ये नेता ,ये ऑफिसर , ये पुलिस... सब के सब जनता के बीच से ही बनते हैं. हम भ्रष्ट तो तब भी रहते हैं जब  हम आम जनता होते हैं बस फर्क ये है की यही जनता के बीच के लोग जब नेता , अफसर या पुलिस बनते हैं तो तो इनके पास  इतनी शक्ति आ जाती है की अपने अन्दर की दबे बेईमान इन्सान की इच्छाओं को पूरा करने की कोशिश करें. सुनने में अजीब भले ही लगे मगर सच यही है.
एक बेईमान, भ्रष्ट और चोर आदमी  भी इलेक्शन में जीत जाता  है इसलिए की की जनता ने वोटिंग  के समय धर्म और जाती  को ध्यान में रख के वोट किया. उस समय जनता की ईमानदारी कहाँ थी ?
आज जनता  भी भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है , डिग्री पाने में , नौकरी पाने में. ये जनता ही तो है तो फर्जी विकलांग प्रमाण  पत्र बनवाती   है, ये जनता ही तो है जो बिना टिकट के ट्रेन में सफ़र करती है. ये जनता ही तो है जो कटिया मार के बिजली जलती है. जनता के पास अगर इतना पैसा है की वो उसके बल पे पडोसी का हक़ मार सके, नौकरी पा सके तो जनता भ्रष्टाचार के खिलाफ नहीं. जनता को भ्रष्टाचार तब दीखता है जब कोई उससे ज्यादा पैसे वाले घूस के बल पर नौकरी पा लेता है.
अब आप लोग ये मत समझें की मै जनता के खिलफ बोल रहा हूँ . मै  खुद आम जनता हूँ  मगर मुझे पता है की ये जनता जो मोमबत्ती  मार्च में इतना शोर करती है, भ्रष्टाचार के विरुद्ध नारे लगाती है ये कितनी इमानदार है.

कोई भी नेता , अधिकारी , मंत्री , ये सब जनता के बीच के लोग तो होते हैं...जब आटा ही ख़राब हो तो उसकी चाहे रोटी बनाओ या पराठा वो भी ख़राब ही बनेगा. आज हम पौधों की जड़ में पानी देने के बजाय उसकी पत्तियों पर पानी डाल कर सींचने की कोशिश कर रहे हैं.
लोकपाल बिल बनना चाहिए .बहोत जरूरी है. मे अन्ना जी का समर्थन करता हूँ . LEKIN मुझे HANSI आती है लोगों की सोच पर जो लोकपाल बिल को कोई  जादू या चमत्कार  SAMAJH रहे हैं.
रैली में नारे लगा कर हम खुद को इमानदार जताने पर तुले हैं और रैली से लौटकर हम बेटे के DAKHILE के लिए घूस का इन्तेजाम कर रहे हैं. कुछ  लोग तो उस मोमबत्ती की उधारी भी नहीं चुकायेंगें जिसे लेकर वो भ्रष्टाचार के खिलाफ नारे लग रहे हैं. लेकिन नारे लगाकर हम अपनी आत्मा को संतुष्ट कर लेते HAIN.
   आज हम भ्रष्टाचार के खिलफ ठीक उसी तरह लड़ रहे हैं जैसे CIGRATE तथा गुटके के पैकेट  पर ये लिख देते है " तम्बाकू खाना  स्वास्थ के लिए हानिकारक है" , और फिर उस पैकेट को  दुकानों पर सजाया जाता है बिकने के लिए... क्या तमाशा है...
आम जनता में कौन कौन से लोग आते हैं??? अध्यापक ? वकील ? धर्मे के ठेकेदार ?  या DOCTORS ???

होम एक्साम में  गुड मार्क्स के लिए बच्चों का कोचिंग पढना जरूरी ? ये  भ्रष्टाचार नहीं ?

सच तो ये है किम हम भ्रष्टाचार की जड़ तक पहुँच ही नहीं पा रहे , भ्रष्टाचार की असली वजह क्या है ? ... इसकी सबसे बड़ी वजह है हमारा नैतिक पतन. आज के भौतिकतावादी   युग में हमने पैसे को ही भगवन मान लिया है. बचपन से ही हम बच्चों  के मन में भर रहे हैं..की पैसा कमाओ चाहे जैसे. हमने ज़िन्दगी का मकसद ही बस खाओ पियों और मौज करो बना लिया है. आज हमरे देश के बाबा जो हमें वैराग्य और त्याग सिखाते हैं वो AC गाड़ियों में ही चलते हैं. और हमने भी खुद धर्म को लड़ने का बस एक जरिया बना के रख दिया है. आज मंदिर और मस्जिद की गिनती जितनी बढ़ रही हैं हम इश्वर से उतना ही दूर क्यूँ होते जा रहे हैं ??? क्यूंकि हमारी भक्ति भी सिर्फ दुनिया को दिखने के लिए है...या पैसा कमाने के लिए है. और ये बात सभी धर्मों के लोगों पर सामान रूप से लागू होती है.
आप लोग खुद अपने दिल पर हाथ रख कर सोचिये भ्रष्टाचार को ख़त्म करने के लिए हमने नारे लगाने और दूसरों पर इल्जाम देने के अलावा और क्या किया...?????
क्या हम वास्तव में भ्रष्टाचार  के खिलाफ हैं  ???
क्या हम अपने फायदे के लिए भ्रष्टाचार को बढ़ावा नहीं देते  ???

                                     सच तो ये है की हम अपनी ही परछाईं से लड़ रहे है ...

गुरुवार, 7 अप्रैल 2011

visit my blog www.ansaspire.blogspot.com to know the real meaning of youth...

MEANING OF YOUTH……..

what is the meaning of Youth ???

You may reply that a person of the age between 18- 35 may represent the youth…
Fit and strong body with fresh face and shiny skin…
A person with young age and healthy  body that could attract the others by his physical beauty….

  NO!       Being the young does not mean all that…
A person over the 60 may be younger than the person of 16 if he is young in his thought.
Being the young by thought does not mean only  having romantic thought s and lovely feeling for your spouse, but the feeling that you are not worthless , you can still give your supports to your family, society and nation and world…
The wrinkles of your face and your old age can never make you old if you have feeling that you can do new, you can do well, you can do better for society, you can change the world, and you are still in working mode.
A person of 18 is an  old man if he has no thought, no will ,no work to do. His shiny skin and attractive /strong body can not make himyoung.
Being the young means a person always ready to think good, do good .he does not wait for  the happenings, he becomes  reason for the happenings. He is always advanced in his thought. He has young thoughts, young will power and give the society young results…    like the Anna Hazare.....

 


गुरुवार, 17 मार्च 2011

Why Discussion is good but Argument is bad ?


ये बात हमेश सही नहीं है की डिस्कशन  हमेसा सही होती है लेकिन आर्गुमेंट हमेश गलत.  लेकिन अक्सर ऐसा होता है.
ऐसा इसलिए है की जब हम किसी बात पर डिस्कशन करते हैं तो हम किसी चीज की खोज रहे होते हैं, हम इस बात को खोजते हैं की क्या सही है. लेकिन जब हम आर्गुमेंट करते है तो उस समय हम  अपने आप को सही सिद्ध करने की कोशिश  करते हैं. अपने आप को सही सिद्ध करने वाले सारे  तर्क देते है.
और मेरे हिसाब से ये बात ज्यादा मायने रखती है  क्या सही है न की ये की कौन सही  है.

इन शोर्ट , डिस्कशन में हम ये खोजते हैं की क्या सही  है, लेकिन
आर्गुमेंट में हम ये खोजते हैं की कौन सही है.
इसलिए हम कह सकते हैं की,  Discussion is good but Argument is bad .

गुरुवार, 10 मार्च 2011

MEANING OF 786

 "786" is the total value of the letters of "Bismillah al-Rahman al-Rahim". In Arabic there are two methods of arranging letters. One method is the most common method known as the alphabetical method. Here we begin with Alif, ba, ta, tha etc. The other method is known as the Abjad method or ordinal method. In this method each letter has an arithmetic value assigned to it from one to one thousand. The letters are arranged in the following order: Abjad, Hawwaz, Hutti, Kalaman, Sa'fas, Qarshat, Sakhaz, Zazagh. This arrangement was done, most probably in the 3rd century of Hijrah during the 'Abbasid period, following other Semitic languages such as Phoenician, Aramaic, Hebrew, Syriac, Chaldean etc.
If you take the numeric values of all the letters of the Basmalah, according to the Abjad order, the total will be 786. In the Indian subcontinent the Abjad numerals became quite popular. Some people, mostly in India and Pakistan, use 786 as a substitute for Bismillah. They write this number to avoid writing the name of Allah or the Qur'anic ayah on ordinary papers. This tradition is not from the time of the Prophet -peace be upon him- or his Sahabah. It developed much later, perhaps during the later 'Abbasid period. We do not know of any reputable Imams or Jurists who used this number instead of the Bismillah.

Here is a table explaining the above answer

Table 5. The 19 Arabic letters of the Basmalah and their
corresponding gematrical values. They all add to 786
.
Letter No. Arabic  English   Gematrical Value
1 Baa'   B 2
2 Siin S 60
3 Miim M 40
4 'Alif A 1
5 Laam   L30
6 Laam  L  30
7    Haa' H 5
8 'Alif   A 1
9 Laam L 30
10 Raa' R200
11      H!aa' H8
12 Miim   M     40
13 NuunN50
14 'AlifA   1
15 Laam  L 30
16 Raa' R 200
17      H!aa' H 8
18 Yaa' Y 10
19 Miim M   40
Total
  786

मंगलवार, 8 मार्च 2011

Does God need gold ?

iI am still unable to understand that why people offer gold coins, fruits etc to god while they often ignore and insult the poor and needy. I don't  think that god needs any help from our side but we need the help from god.
Ya, I know that people will argue that by offering the coins to god they just show the respect for him.  
  But I think that it is not the proper way to show respect for god. We think that worshiping the idol is enough.
No, god sees our feelings and to express the feelings no material is required in the context of god. If it is so, then what is the difference between the Man and the God ???
To serve the needy and poor has more value ,and  is the part of worshiping God.
How can we respect the creature if we ignore and insult its creation ?





 

बुधवार, 23 फ़रवरी 2011

मत पूछो इस दुनिया में मैंने क्या क्या देखा है
रावण की इस नगरी में राम को जलते देखा है

रिश्तों के देखे बाज़ार ममता को बिकते देखा है
सच कहने वालों को अक्सर सूली पर चढ़ते देखा है

कोई किसी का नहीं यहाँ पर कैसे दुश्मन कैसे दोस्त 
मतलब के सांचे में बस रिश्तों को ढलते देखा है

और कहूं क्या इससे ज्यादा मैंने क्या क्या देखा है
मुर्दों की इस बस्ती में जिन्दों को जलते देखा है
                                           
                                                     By : Ansar                                                         

सोमवार, 7 फ़रवरी 2011

RAFTAAR...

किसी बड़ी कंपनी में कार्यरत एक आदमी अपनी कार में तेज़ रफ़्तार से कहीं जा रहा था. तभी किसी ने उसकी चमचमाती गाड़ी पर पत्थर दे मारा. उसने गुस्से में गाड़ी को पीछे किया तो देखा की एक बच्चा वहां सहमा हुआ खड़ा था. गुस्से से उस  आदमी ने बच्चे को झिड़कते हुए कार पर पत्थर मारने  की वजह पूछी. बच्चे ने माफ़ी मांगते हुए बताया की उसका छोटा भाई अपनी व्हील चेयर से गिर गया है. वह लाख कोशिश के बावजूद उसे उसकी व्हील चेयर पर बैठा नहीं पा रहा है इसलिए उसने मदद मांगने के लिए ऐसा करना पड़ा.वो आदमी थोडा नरम पड़ा. उसने छोटे भाई को कुर्सी पर बैठाया और बच्चे को समझाया की उसे आवाज़   देकर मदद मांगनी चाहिए थी.
बच्चे का जवाब था की उसने बहोत कोशिस की , लेकिन तेज़ रफ़्तार गाड़ियों के शोर में किसी ने भी उसकी आवाज़ नहीं सुनी. उस आदमी ने अपनी कार पर पड़ा  पत्थर का वो निशान कभी नहीं ठीक कराया.
--- ज़िन्दगी की रफ़्तार को इतनी तेज़ न होने दें क़ि किसी क़ि मदद क़ि गुहार भी आप तक न पहुंचे ---

रविवार, 6 फ़रवरी 2011

1-life is full of misery,sorrow and pain
But bitter earth gives sweet sugar cane
2-Seasons are three winter,summer,rain
As we get bore if single one remain
3-Fame,blame,feer,cheer are like pulling chain
But life must go on just like train
4-Among selfish croud you are sweet friend
How can i say my life is in vain
5-Now can't feel sad can't think bad
As God is in my heart and in brain

गुरुवार, 3 फ़रवरी 2011

"What people commanly call fate is mostly their own stupidity"

People believe they can escape their circumstance, primarily by simply denying : or, yet, by choosing not to even think about them. This they call free will. And so they muddle through their lives, not-thinking, all the while ignorant that theirs is the most determined choice of all, driven by what amounts to bestial impulse, by simple matter that they choos not to choose. If you do not choos, you still have made a choice.

     
We are all philosophoers.Our action, from moment to moment, are ultimately driven by our philosophy. Even those who never consider a 'philosophy of life,' or morals, or epistemology, are ultimately guided by a personal philosophy. The philosopbhy of the Null, as like to refer to it.
   
       One's actions, no matter how inconsequential , no matter how minute, are always bound within a framework craeted partly by chance, partly by one's choice. We can nonnot escape chance, or fate. It is intricately interwoven into our lives, into our personal times, a thred infintely thin yet infinitely strong.
     People believe they can escape their circumstances, primarily by simply denying tthem: or easier yet, by choosing not to even think about them. This they call free will. And so they muddle through their lives, not-thinking, all the while ignorant that theirs is the most determined choice of all, driven by what anounts to bestial impuls, by simple matter they choose not to choose. If you do not choose, you still have made a choice. There is no such world of no-choice for a sentient being. There is, instead, a continuum of choice, ranging from zero to infinity.

       A person who truly makes a free is very rare. This is so because to make such a chice requers that the person not only rigorously meditate over an upcoming action they may or may not take, but also have rigorously meditated over the determinants all of them-that compel him to either take or not take the action in question, decide from that point which path to take, then that path, again nmeditatively. There is no such things a totlly free human being. This is absurd, like sayinbg there is a totally free rfiver. rivers have banks-their natural limits-and follow a path of momentum that seeks the lowest possible poinbt at any given time, even in flood

रविवार, 30 जनवरी 2011

Pahle Murgi Aayi ya pahle Anda aaya ?????

Is duniya me pahle Murgi aayi ya pahle Anda ??? 
पहले ंमुर्गी आयी या पहले अण्डा आया ?

1- Biology says-
 दुनिया मे पहले एक कोशिकीय जीव आये फिर बहु कोशिकीय जीव बने -
          अन्डा एक कोशिकीय है जबकि मुर्गी बहु कोशिकीय. 

2-Chemistry says-
   फहले सरल तत्वो का निर्माण हुआ और बाद मे जटिल तत्व बने-
          अन्डे  की संरचना सरल है  जब्कि मुर्गी की जटिल .

  3-Economic says- 
सस्ती चीज पहले आती है और  मंहगी  चीजें बाद मे-
           अण्डा सस्ता है जब्कि मुर्गी मंह्गी.
4-Muslim  and  Christian Religion say- 
मुस्लिम धर्म के अनुसर पहले Adam (male ) की रचना हुयी और बाद मे  Eve (female ) की-
अण्डा male gender के रुप मे जाना जाता है जब्कि मुर्गी female gender के रुप मे जानी जाती है.
5-Hindu Religion says-
 इस  दुनिया कि रचना Golden Egg से हुयी है न की मुर्गी से.
6-English language says-
 'E' पहले  आता है और 'H"  बाद में  ( E for Egg, H for Hen).
8-Our Earth is like  Anda not like Murgi. हमारी पृथ्वी अण्डाकार है न की मुर्गी के आकार की.
9- हिन्दी भाषा में    पहले आता है और    बाद में  ( से अण्डा और   से मुर्गी).

                      मतलब अंडा पहले आया न की  मुर्गी .......


        

शनिवार, 29 जनवरी 2011

Meditation - An Escape from the real Responsibilites...

I am not against the meditation as i myself medidate often, as it helps to concentrate the mind.
But is should be taken just a simple routine exercise to provide relaxation to our mind, in the same way as any
sport is good for our body fitness.
                                                 BUT.........
I am against the thought that meditation is s way of finding knowledge and a way of  being  closer to God.
Who got the knowledge doing mediation ???
                                                           oh ! Mahatma Budh ???  then tell me what knowledge he got. Is that knowledge relevant in todays scenario ? whether he got closer to god ?
 ---------------------------------------------------------
                     
“Against Meditative Knowledge” by Rabindranath Tagore:
   
                                  " and meditate to know if the world’s true or lies,
                                   may do so. It's their choice. But I meanwhile
                                   with hungry eyes that cant be satisfied
                                   shall take a look at the world in broad daylight. (1896) "



"I" is never blamed ...

  "I" is the finest, purest, honest and worthiest  creature of  the universe. "I" is never blamed,  Because all the       mischiefs, irregularities and irresponsibility  are done by the others (including  "you", "he", "she" , or "they").
  How can "I" do wrong !
 "He" is not responsible because he does not clean the road on which we throw the  chips packets(ignoring the  dust bin).   " They " are greedy because they demand for dowry on their son's  marriage, only "We" never  demand( having no son,but only daughters).


"Every one" is saying that he is  suffering from the corruption, then who is making the corruption ???
   
       Dare to blame yourself , dare to blame "I"....
     


   

         

गुरुवार, 27 जनवरी 2011

Definition of GOD....The best definition of the God is that It can not be defined...

We always talk about the time when the sun is set or sun  rises...
BUT .......remember we are Wrong here..........because sun is never risen or set....It is our Earth that moves around the Sun and creates a situation ,that sun light comes to us...or not.....


               We always pose that humans are the cleverest creature...we are the wisest one....
                BUT.....WE ARE OFTEN WRONG.....The purpose of my blog is to make a discussion on such topics....

keep on reading me ..............